Coronavirus in Delhi : दिल्ली में पिज्जा डिलीवर करने वाले एक कर्मचारी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उसने साउथ दिल्ली में कई लोगों के यहां पिज्जा पहुंचाया था।
नई दिल्ली
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान, कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है जिनमें से फूड डिलीवरी एक है। ऐसे में क्या डिलीवरी बॉयज से कोरोना वायरस फैलने का खतरा है? दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पिज्जा डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया है। टेस्ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्स निकलवाई गईं। फिलहाज साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है।
संदिग्धों का अभी टेस्ट नहीं
साउथ दिल्ली के जिलाधिकारी बीएम मिश्रा ने ANI से कहा कि प्रशासन ने उन 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रहने को कहा है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्ट कराया जाएगा। यह भी पता करने की कोशिश हो रही है कि इन 72 घरों के अलावा भी वह डिलीवरी बॉय किसी और के संपर्क में आया था या नहीं।