जमशेदपुर: मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड आदर्श कॉलोनी स्थित ओमप्रकाश गिरी की दुकान के कर्मचारीयों से विवाद होने पर कुछ लोगों ने घर पर आकर पथराव किया। साथ ही कर्मचारी पर रॉड और लाठी से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद कर्मचारी को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं थाने में बंटी समेत कुल 20-30 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले में ओमप्रकाश गिरि ने बताया कि 26 अगस्त की शाम 4 बजे दुकान का कर्मचारी अभिषेक अग्रवाल के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इस बीच उलीडीह का रहने वाला बंटी आकर दुकान के बैनर का फ्रेम उखाड़ने लगा। तब मामले को किसी तरह से शांत करवा दिया गया।
घटना के 20 मिनट बाद बंटी अपने 20-30 साथियों के साथ लाठी व रॉड लेकर पहुंचा और अभिषेक पर हमला कर दिया। वहीं जब ओमप्रकाश गिरि ने विरोध किया तो उनके घर पर सभी लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। मामले में बताया जा रहा है कि सभी आरोपी उलीडीह थाने के पीछे स्थित बस्ती के रहने वाले हैं। साथ ही ये लोग दिन में रेकी कर रात को चोरी करते हैं। अगर घर के बाहर किसी का सामान गलती से छूट गया तो दूसरे दिन नसीब नहीं होता है। लोगों ने पुलिस को सभी की करतूतें बता दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबकि पुलिस ने शनिवार देर रात्रि घर पर छापेमारी भी की थी। मगर घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं।