उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सरैयाहाट प्रखंड के रहने वाले गुड़गांव से आये 2 लोगों का 5 मई को कोरोना से संक्रमित होने की पहचान हुई थी।दोनों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ था।इसके बाद उन्हें डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। उन्होंने कहा कि उनके 2 सैंपल को जांच के लिए दोबारा भेजा गया था।लेटेस्ट सैंपल 15 मई को भेजा गया था,जिसमें दोनों लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुआ है।दोनों स्वस्थ्य हैं,दोनों लोगों को भी जल्द ही डिस्चार्ज किया जायेगा।संक्रमित मरीज के हाई रिस्क कांटेक्ट में आये सभी 12 लोगों के भी जांच रिपोर्ट पिछले दिनों नेगेटिव प्राप्त हुए थे।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि स्वास्थ विभाग की पूरी टीम,प्रशासन के लोग तथा जिलावासियों के सहयोग से हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं।अभी दुमका जिले में एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं हैं।यह जिलावासियों के लिए खुशी की बात है।उन्होंने आमजनों से अपील किया कि सतर्क रहें।सामाजिक दूरी का पालन करें।व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें।अधिक से अधिक बार अपने हाथों को धोने की आदत डालें।