एसबीआइ ने 1 जून से धनबाद जोनल ऑफिस को बंद कर देवघर शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय का यहां के व्यवसायी और जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे थे।
धनबाद: धनबाद के लिए अच्छी खबर है। State Bank of India ने फिलहाल Dhanbad zonal office को देवघर शिफ्ट करने के फैसले को स्थगित कर दिया है। इस फैसले को झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) के महासचिव राजीव शर्मा ने जनता की जीत करार दिया है।
एसबीआइ ने 1 जून, 2020 से धनबाद जोनल ऑफिस को बंद कर देवघर शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय का यहां के व्यवसायी और जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे थे। धनबाद के व्यवसायी SBI के फैसले के विरोध में खाता बंद करने का अभियान चला रहे थे। राजनीतिक स्तर पर SBI से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद SBI ने अपना फैसला बदलने का निर्णय लिया है।
सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी रजनीश कुमार ने बुधवार को जोनल ऑफिस को धनबाद में बरकार रखने के फैसले पर हस्ताक्षर कर दिया। एक-दो दिनों में पत्र धनबाद ऑफिस में पहुंच जाएगा। JITA महासचिव ने कहा है कि धनबाद के SBI Zonal कार्यालय का स्थानांतरण/विलय का रुकना एक सकारात्मक कदम है। इस कार्य में धनबाद का तमाम जनमानस Lockdown में भी पत्राचार, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया इत्यादि साधनों से भारी विरोध प्रकट कर रहा था। धनबाद के तमाम जनप्रतिनिधियों, धनबाद के तमाम उद्योगपतियों, व्यवसायियों, आम जन सभी को इस विषय पर बहुत-बहुत बधाई। यह साझा प्रयास था। यह साबित हुआ कि यदि गम्भीर प्रयास हों तो हल निकल सकता है।