नई दिल्लीः कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने की ओर तेज कदम बढ़ा रही है. देश में रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या कम होने के साथ सक्रिय केस भी कम हो रहे हैं. शनिवार को 24 घंटे में देश 43,071 संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही 955 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को 24 घंटे में 52,299 लोग स्वस्थ घोषित हुए. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है. देश में बीते एक दिन में 10,183 एक्टिव केस कम हुए हैं. जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है.
कोरोना के सक्रिय केस के मामले में भारत अब भी दुनिया में तीसरे स्थान पर है. अमेरिका व ब्राजील ही भारत से ऊपर है. 3 जुलाई तक देशभर में 35 करोड़ 12 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67 लाख 87 हजार टीके लगाए गए वहीं अबतक करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
इधर, झारखंड में शनिवार को 24 घंटे में कुल 91 संक्रमित मिले. एक मरीज की मौत भी हुई, 116 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 3,45,885 हो गई है. इनमें 3,39,966 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में मरने वालों की संख्या 5,114 हो गई है.