धनबाद : कोहिनूर मैदान में वेंडिंग मार्केट बनकर तैयार हो चुका है। यहां 192 फुटपाथ दुकानदारों को स्टाल आवंटित की जाएगी। ऐसे स्ट्रीट वेंडर को प्राथमिकता मिलेगी, जिन्हें नगर निगम से पहचान पत्र मिल गया है। सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को यह दुकान दी जाएगी। दुकानदार अपने सामान को अंडरग्राउंड लाकर में रख सकेंगे। सिटी मिशन मैनेजर चंद्रशेखर कुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हाेगी। 15 नवंबर को स्थापना दिवस पर इसका विधिवत उद्घाटन होगा। धनबाद नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों को आशियाना देने के लिए नगर निगम तीन वेंडिंग मार्केट बना रहा है।
झरिया के बनियाहीर में वेंडिंग मार्केट बन चुका है और दूसरा कोहिनूर मैदान में लगभग बनकर तैयार है। यहां 192 स्टाल फुटपाथ दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा। इस वेंडिंग मार्केट पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किया गया है। झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर के दिन इसका उद्घाटन होगा। यहां शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेता एक ही जगह बिक्री कर सकेंगे।
इसमें पुलिस लाइन, हीरापुर, बरटांड़ आदि के फुटपाथ विक्रेता दुकान लगा सकेंगे। नवनिर्मित वेंडिंग मार्केट में स्थल प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र धनबाद नगर निगम कार्यालय में देना होगा। आवेदन पत्र के प्रारूप में पथ विक्रेता का नाम, पति या पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थाई पता, मोबाइल नंबर, विक्रय स्थल, विक्रय सामग्री, वार्ड नंबर और आधार नंबर का जिक्र करना होगा। इसके साथ ही सभी फुटपाथ विक्रेता एक स्वघोषणा पत्र भी देंगे। नगर निगम के पांचों अंचल धनबाद, छाताटांड़, सिंदरी, कतरास और झरिया में 6863 फुटपाथ दुकानदार हैं। इन्हें सड़क से हटाकर वेंडिंग मार्केट में बसाया जाएगा। अतिक्रमण दूर करना और साफ-सफाई रखना मुख्य उद्देश्य है। कतरास में भी वेंडिंग जोन बनेगा। प्रत्येक जगह पर विक्रेताओं के लिए दुकान, पार्किंग, शौचालय का साधन उपलब्ध होगा।