धनबाद:- धनबाद के 68 वें पुलिस कप्तान के रूप में आज अखिलेश बी वारियर ने पदभार ग्रहण कर लिया। वैसे निर्वतमान एसएसपी किशोर कौशल ने कल 30 अप्रैल के अपराह्न ही वारियर को पदभार सौंप दिया था। आज महज कुर्सी पर बैठाने की औपचारिकता पूरी की गई। बहरहाल कुर्सी सम्हालने के साथ अपने प्रथम प्रेस ब्रीफिंग में नए एसएसपी श्री वारियर ने पहले अपना परिचय दिया और अपनी पुलिसिंग की प्राथमिकताएं गिना दी। उन्होंने बताया कि वे 2012 बेच के आईपीएस हैं। बतौर प्रशिक्षु उनका प्रशिक्षण चाइवासा में हुआ,तदन्तर टंडवा में एसडीपीओ ,गिरिडीह में एसपी,चतरा में एसपी और अब धनबाद एसएसपी के रूप में आपके सामने हूं। उन्होंने कहा कि संगठित अपराध रोकना और सुचारू विधि व्यवस्था उनकी पहली प्रथिमिकता होगी। किसी प्रकार का आपराधिक गंठजोड़ नहीं चलेगा। पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग होगी। फिलहाल कोविड 19 के बाबत केंद्रीय और राज्य गृह मंत्रालय के साथ पुलिस मुख्यालय के गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना करना पहली ड्यूटी है।इस बीच नए पुराने दोनों एसएसपी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।नए एसएसपी ने कहा कि मुझे मीडिया से सहयोग की अपेक्षा है।
इस अवसर पर किशोर कौशल ने धनबाद के बारे में अपना अनुभव को अच्छा बताया और यहां की जनता और मीडिया के प्रति आभार जताया। मौके पर सिटी एसपी आर रामकुमार,ग्रामीण एसपी अमित रेणु,डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ऑर्गनाइज क्राइम पर लगेगी अंकुश,जनता करे सहयोग:SSP
एसएसपी अखिलेश वी वारियर ने मीडिया को बताया कि कोयलांचल की राजधानी धनबाद में उनके सामने बड़ी चुनौती है। जिले में सबसे पहले ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के नेटवर्क को ध्वस्त कर अपराध मुक्त जिला बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही जिले की जनता और मीडिया कर्मियों से अनुरोध किया कि वह समाज में होने वाले अवैध कार्यों की जानकारी उपलब्ध करावे, जिससे कि जिले में अमन-चैन को कायम किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम भावना के तहत काम करेगी। जिससे जनता को बेहतर पुलिसिंग मिल सकेगा। जिले में लॉ एंड आर्डर को कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%96/