काेरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दौर को देखते हुए धनबाद के प्रमुख चौक-चौराहे पर शनिवार को भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान राहगीरों व बाइक सवारों की जांच की गई। मास्क पहन कर नहीं चलने वाले राहगीरों को मौके पर मास्क खरीदने के बाद छोड़ा गया। वहीं, बिना मास्क कार व बाइक से घूम रहे लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला। करीब 50 से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया। जुर्माना नहीं देने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त कर लिए गए।
काेराेना के बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए शुक्रवार से जिला में मास्क जांच अभियान की शुरुआत की गई। जिले भर में कल 44 लोगों से 22 हजार रुपए की वसूली की गई।
6 नए कोरोना संक्रमित मिले, पांच डिस्चार्ज
धनबाद में पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमित मिले। इसमें कुसुम विहार से 2 और पुराना बाजार पॉलिटेक्निक रोड, नावाडीह से व टुंडी मार्केट से 1-1 संक्रमित की पहचान हुई। वहीं, कोरोना को मात देकर 5 व्यक्ति स्वस्थ हुए। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।