धनबाद: धनबाद के सराय ढेला थाना क्षेत्र स्थित वार्ड 28, सुगियाडीह में शनिवार को पुलिस ने एक घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब और खाली बाेतलें जब्त की हैं। मामले में पुलिस ने घर के मालिक सागर कुमार बरनवाल को आरोपित बनाया है। हालांकि वह मौके पर नहीं मिला। उत्पाद विभाग उसकी तलाश कर रहा है।
विभाग के दारोगा कुंदन कौशल ने बताया कि विभाग ने लाखों रुपए के नकली शराब बरामद किए हैं। इसके अलावा वहां कई बोतल व रैपर भी बरामद किए गए हैं। इसमें ब्लेंडर्स, स्ट्रीलिंग, सिग्नेचर, आरएस आदि शराब की बोतलें शामिल हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की दोपहर करीब एक बजे जब पुलिस यहां छापेमारी को पहुंची तो अफरातफरी मच गई। घर में मौजूद लोग पुलिस के सामने हाथ-पैर जोड़ने लगे। छापेमारी को पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि लंबे समय से इस घर में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी। बताया कि पते के सत्यापन के बाद शनिवार को सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देश पर यहां छापेमारी की गई। इस दौरान घर से भारी मात्रा में निर्मित शराब की बोतलों के अलावा खाली बोतल और लेबल आदि बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यहां 8 पीएम समेत अन्य लोकल ब्रांड की शराब बनाई जा रही थी।