धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध तालाब स्थित अवैध रूप से संचालित कचरा गोदाम में भीषण आग लगने से 80 हजार का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आग की लपटें तेज होने से गोदाम से सटे बीसीसीएल कर्मी पवन रजक का घर भी आग की चपेट आने से काला पड़ गया.
कर्मी ने बताया कि मंगलवार की आधी रात के बाद अचानक कचरा गोदाम में आग की लफ्टे उठने लगी. गोदाम से सटे घरों में धुआं भर जाने से सोये लोग जागे और जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गये. गोदाम में प्लास्टिक का सामान अधिक रहने से आग भड़क गयी. लगभग 20 फीट ऊंची आग की लफ्टें उठने से आग बेकाबू हो गयी. लोग तालाब का पानी से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. तब पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बाघमारा थाना की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गये. शॉट सर्किट होने से बचने के लिए बिजली का कनेक्शन भी काटा गया.
बेकाबू आग को बुझाने के लिए बाघमारा थाना प्रभारी सुबेदार कुमार यादव ने बीसीसीएल ब्लॉक-दो प्रबंधन को फोन कर दमकल मंगवाया. दो घंटे के बाद पहुंची दमकल कर्मियों ने आधा घंटा बाद आग पर काबू पाया. इस घटना को लेकर लोग काफी डर-सहमे हैं. वहीं, इस संबंध में गोदाम संचालक धर्मेंद्र चौहन ने बताया कि कुछ ही दिन पहले ही कचरा गोदाम खोला था. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन, कहा कि इस आगजनी से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है.