धनबाद: किराया तय करने की मांग को लेकर धनबाद जिले के ऑटो चालकों ने मंगलवार को अनिश्चतकालीन हड़ताल कर दिया। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन और बरटांड बस स्टैंड से घर की ओर लौटने वाले लोग पैदल या फिर कार रिजर्व कर घर पहुंचे।
बताते चलें कि सोमवार को किराया निर्धारण पर किसी तरह का निर्णय नहीं होने पर ऑटो चालकों ने मंगलवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। ऑटो यूनियनों ने किराया निर्धारण और अन्य मांगों के संबंध में एसडीओ को आवेदन दिया था। इसमें सोमवार तक बैठक करने का समय दिया गया था, लेकिन इस मुद्दे पर कोई बात ही नहीं हुर्ह। इसके बाद ऑटाे चालक हड़ताल पर चले गए।
गौरतलब है कि हाल में ही एसडीओ के साथ ऑटो यूनियनों की बैठक हुई थी। इसमें न्यूनतम किराया 10 रुपए करने और औसत किराए में 50 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गई थी। एसडीओ ने कहा था कि इस मुद्दे पर 15 जनवरी काे बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उसके पहले ही ऑटो चालकाें ने नई बैठक की मांग रख दी। बैठक नहीं होने पर आंदोलन शुरू कर दिया।