धनबाद जिले के टुंडी में पहला सरकारी माॅडल डिग्री काॅलेज का भव्य भवन लगभग बनकर तैयार हाे चुका है। 5 एकड़ भूमि में फैले काॅलेज परिसर में विद्यार्थियाें काे सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। काॅलेज भवन तक जाने के लिए मुख्य द्वार से करीब 50 फिट चाैड़े रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। खास बात है कि यहां कला, वाणिज्य व विज्ञान तीनाें संकायाें में विद्यार्थियाें का दाखिला लिया जा सकेगा। इसके लिए अलग-अलग ब्लाॅक बनाए गए हैं। इसके साथ ही सेंट्रल लाइब्रेरी, प्रयाेगशालाएं, वेटिंग एरिया रीडिंग एरिया सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
इसी तरह बिनाेद बिहारी महताे काेयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद के अंतर्गत आने वाले माॅडल डिग्री काॅलेज, गाेमिया का भी भवन लगभग तैयार हाे चुका है। वहीं झरिया के डिग्री काॅलेज के भवन का निर्माण फिलहाल पूरा नहीं हुआ है। बीबीएमकेयू के कुलपति डाॅ सुकदेव भाेई ने बताया कि भवन फिलहाल हैंडओवर नहीं लिया गया है। इससे पहले थर्ड पार्टी से भवन का मूल्यांकन कराया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी रखे जाने हैं, जिसमें ये डिग्री काॅलेज की भी जरूरत काे ध्यान में रखा जाएगा।
इधर, परिसर से ट्रांसफॉर्मर की हो गई चोरी
डिग्री काॅलेज के चाराें ओर हरे-भरे पेड़ हैं, जाे इसकी खूबसूरती काे चार चांद लगा रही है। फिर भी परिसर की खूबसूरती बढ़ाने काे फाउंटेन, फूल आदि की भी व्यवस्था की बात है। आबादी के बीच नहीं हाेने के कारण भवन में बिजली आपूर्ति के लिए खुद का बिजली का ट्रांसफाॅर्मर था, लेकिन चाेरी हाे गया। ऐसे में परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यही नहीं सुरक्षा के लिहाज से परिसर में गार्ड रूम बनाया गया है।