धनबाद। उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिले में जितने लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है उन्हें बृहस्पतिवार, 30 अप्रैल 2020, से राशन मिलना शुरू हो जाएगा।_*
इस संबंध में अपर समाहर्ता आपूर्ति संदीप कुमार दोराईबुरू तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर ने बताया कि जन वितरण प्रणाली की दुकान से लोगों को राशन की नियमित रूप से आपूर्ति की जा रही है। इस दरमियान कई लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जितने लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है उन्हें 30 अप्रैल 2020 से जिले की सभी 1607 पीडीएस डीलर से राशन मिलेगा।
अपर समाहर्ता आपूर्ति ने बताया कि नए राशन कार्ड का आवेदन देने वाले को पावती पर्ची (एकनोलेजमेंट स्लिप) तथा अपना पहचान पत्र लेकर सुबह 8:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक पावती पर्ची में अंकित पीडीएस डीलर से राशन लेना होगा।
ये भी पढ़े