विरेन्द्र रावत,
रांची: नगर निगम सभागार में मेयर आशा लड़का की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नागाबाबा खट्टाल में निर्माणधीन डेली मार्केट, कांके रोड अर्बन हाट, खादगाढ़ा मधुकम सब्जी मार्केट और डिस्लरी के समीप निर्माणधीन सब्जी मार्केट की समीक्षा की गई।
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते मेयर ने कहा कि नागाबाबा खटाल में निर्माणधीन मार्केट के कार्य की समीक्षा की गई। इस योजना को जून 2020 तक पूर्ण करने का प्रस्ताव था, परंतु अभी तक इस योजना में 60 फिसदी ही कार्य हो पाया हैं। इसको लेकर संवेदक को 30 नवंबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वही मार्केट का पानी निकासी के लिए बढ़िया प्लानिग करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वाटर हार्वेसटिंग की भी व्यवस्था करने को कहा गया है। कांके रोड स्थित अर्बन हाट के रूके कार्य को पूर्ण करने को लेकर विभाग में रिमाइंडर पत्र भेजकर दिशा निर्देश लेने की बात कही। वही विभाग द्वारा स्कील डवलपमेंट के अनुरूप विकसीत करने की बात कही गई थी। इसपर महापौर ने निगम परिषद् की बैठक में लोगों के विचार लेने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। वही खादगढ़ा मधुकम सब्जी बाजार को लेकर भी समीक्षा की गई। इसमें बाजार के उपरवाले खाली दुकानों में कपड़ा विक्रेता, चुड़ी विक्रेता या अन्य दुकानदारों के देने की बात कही गई।
पूर्व में आवंटित 39 दुकानों को पहले ही रद्द किये जा चुका है। इसको नये सिरे से सर्वे का सत्यापन कर आंवटित किये जाएगे। वही डिस्टलरी तालाब के समीप निर्माणधीन बाजार की भी समीक्षा की गई। इस योजना के संबंधित अधिकारी को स्थिति पर रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया गया है। मेयर ने कहा कि निर्माणधीन योजनाओं का जल्द ही औचक निरीक्षण भी की जाएगी। वही 14वें वित्त से निर्माण हो रहे योजनाओं को कही से कही स्थानों पर मोड़ने से पहले पत्राचार करने का आदेश दी हैं। नही तो संबंधीत अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। वही 15वें वित्त राशि के योजना का प्लाानिंग नये स्थानों पर ही की जाएगी। जहां अबतक कोई भी काम नही किया जा सका है। वही महापौर ने कोरोना से बचने के लिए जनता को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने को लेकर जन जागरूकता अभियान शुक्रवार 12 बजे किया जाएगा।
रांची नगर निगम में वेबजह भीड़ ना लगाने की अपील की गई। साथ ही संबंधित विभाग से फोन के माध्यम से काम कराने की अपील की। बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उपनगर आयुक्त रजनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता राम शंकर राम, कार्यपालक अधिकारी रमेश कुमार, अरूण कुमार समेत योजना से संबंधित सहायक अभियंता,कनीय अभियंताव और संवेदक मौजूद रहे।