नामकुम: शहर के नामकुम स्थित मिलिट्री हॉस्पीटल में ऑक्सीजन युक्त 50 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है. राज्य के विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में पहल शुरू कर दी है. मिलिट्री अस्पताल में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था करने की दिशा में राज्य सरकार की ओर से प्रयास जारी है.
विदित हो कि विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गत दिनों मिलिट्री हॉस्पीटल नामकुम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की है. सभी 50 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड करने पर भी चर्चा की गई. अपर मुख्य सचिव ने इस पर केन्द्र सरकार के रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिलने तक सारी आवश्यक तैयारियां करने का अनुरोध मिलिट्री अस्पताल के अधिकारियों से किया है. श्री सिंह ने कहा कि अस्पताल में अन्य जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार उसे अविलंब मुहैया कराने के लिए तैयार है.
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ और नामकुम मिलिट्री अस्पताल के अधिकारियों और चिकित्सकों से मिलकर कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने में सहयोग करने का अनुरोध किया था. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र प्रेषित किया था. सेना के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक भी की थी.
बताया जाता है कि विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अरुण कुमार सिंह मिलिट्री अस्पताल के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मिलिट्री अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए सुनिश्चित कराने की दिशा में प्रयासरत हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही मिलिट्री हॉस्पीटल नामकुम में भी 50 बेड कोविड वार्ड के रूप में परिवर्तित किया जाएगा.