रांची : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक की. उत्पाद भवन सभागार में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों के प्राचार्यों पर जमकर बरसे. उन्होंन साफ तौर पर कहा कि हम भी स्कूल चलाते हैं, लेकिन किसी से फीस नहीं लिए.
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतने अनुरोध के बाद भी निजी स्कूलों ने अभिभावकों से फीस ली. मेरे अपील पर किसी स्कूल ने तवज्जो नहीं दी. निजी स्कूलों के इस रवैये से लगा कि मेरा शिक्षा मंत्री होना बेकार है.
कई स्कूलों के प्राचार्य बैठक में थे मौजूद
बैठक में सीबीएसई सहोदया रांची चैप्टर के अध्यक्ष डॉ राम सिंह ने निजी स्कूलों की बात रखी. उन्होंने शिक्षा मंत्री को बताया कि स्कूलों के कई तरह के खर्च हैं. इस बैठक में डीपीएस, संत थॉमस और कैरली स्कूल के सहित कई स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए. स्कूलों की ओर से बात रखते हुए सहोदया अध्यक्ष डॉ राम सिंह ने कहा कि अब निजी स्कूल हर माह लेंगे फीस.
पहले अधिकांश स्कूल तीन-तीन महीने पर फीस लेते थे. इसके साथ निजी स्कूलों ने कई निर्णय लिया है. स्कूल दो महीने तक बस फीस नहीं लेंगे. वहीं स्कूल ड्रेस भी नहीं बदला जायेगा. रि-एडमिशन भी नहीं लिया जायेगा. निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि लॉक डाउन होने के बाद भी स्कूलों ने सभी कर्मचारियों को सैलेरी दी है.