चतरा. पत्थलगडा प्रखंड के सिंघानी कन्या मध्य विद्यालय क्वारैंटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर अपनी पत्नी के हाथों से खाना खाने की जिद पर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा रहा। समझाने पर भी युवक नहीं माना।बात प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे युवक को उसके घर गाड़ी से लाया गया। उसने घर के बाहर दरवाजा पर खाना खाया। इसके बादपुलिस ने उसे फिर सेक्वारैंटाइन सेंटर पहुंचा दिया। युवक मुंबई से लौटा है और उसे सिंघानी पंचायत भवन में क्वारैंटाइन किया गया है।
दरअसल, युवक द्वारा भूख हड़ताल करने कीसूचना मिलने के बाद मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधि व क्वारैंटाइन केंद्र में रह रहे लोगों ने उसे काफी समझाया। बात नहीं मानने पर पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा दल-बल के साथ सिंघानी कन्या मध्य विद्यालय पहुंचे। युवक से बातचीत की लेकिन फिर भी वह नहीं माना। फिर बीडीओ को बुलाया गया।
युवक अपने घर जाकर पत्नी के हाथ का खाना दरवाजे पर बैठ कर खाने की जिद पर अड़ा रहा। उसकी पत्नी को खाना के साथ बुलाया गया तो वह घर के दरवाजे के पर बैठ कर खाने की जिद पर अड़ा रहा। अंतत: बीडीओ मोनी कुमारी ने जिला प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया। डीआरडीए निदेशक के निर्देश मिलने के बाद भूख हड़ताल पर बैठे युवक को उसके घर गाड़ी से लाया गया। उसने घर के बाहर दरवाजा पर खाना खाया। उसके बाद पुलिस उसे फिर से क्वारैंटाइन सेंटर पहुंचा दिया।