पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित युवक का शव गुरुवार को पेड़ से झूलता हुआ मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हत्या का है या आत्महत्या, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। युवक ऑटो ड्राइवर था। उसकी 10 दिन पहले ही शादी हुई थी और वो रात में ऑटो लेकर निकला तो फिर वापस नहीं आया। सुबह उसकी लाश बरामद की गई।
युवक की पहचान कंगालीडीह गांव निवासी सूर्यनाथ सिंह के बेटे विधायक सिंह (25) के रूप में की गई। युवक का शव बैरियाडीह स्थित महेंद्रा एग्रो पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ से लटकता मिला। बुधवार रात 8 बजे वो घर से ऑटो लेकर निकला था। रात में जब घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान उसका ऑटो बैरियाडीह पेट्रोल पंप के पास खड़ा मिला। लेकिन युवक ऑटो में नहीं था। आसपास ढूंढ़ने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। तब परिजन वापस घर लौट गए।
इधर, गुरुवार सुबह जहां ऑटो मिला था, वहीं पर महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका हुआ विधायक सिंह का शव स्थानीय लोगों ने देखा। इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी गई। पुलिस की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया। इधर, क्षेत्र में यह चर्चा बना हुआ है कि सुनियोजित तरीके से विधायक सिंह की हत्या की गई है। उसे मारने के बाद पेड़ से लटका दिया गया।
वहीं, छतरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। मृतक के शरीर पर मारपीट का कहीं कोई निशान नहीं है। मृतक का पर्स और मोबाइल भी उसके पैंट के पॉकेट में मिला है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर युवक का शव मिला है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और बदमाश ऐसे इलाके में अपराध करने की हिम्मत नहीं करेंगे। फिर भी पुलिस इस केस को गंभीरता से लेकर युवक की मौत से संबंधित हर पहलू की जांच करेगी। उसके फोन के कॉल डिटेल्स और पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।