पलामू: पलामू जिले में मंगलवार को पिपराटांड़ पुलिस की एक विशेष दल ने एक मदरसा के एक शिक्षक से एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है । शिक्षक अपने पास पिस्तौल और गोली किस वजह से रखे हुए था, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है । कहां से उसने हथियार खरीदे थे, इसके लिए शिक्षक से पूछताछ की जा रही है ।
जिला मुख्यालय डालटनगंज से 60 किलोमीटर एवं पिपराटांङ थाना क्षेत्र से 7 से 8 किलोमीटर दूर होटवार के मदरसा में उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी ।
इस बारे में जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षक नदीम अंसारी (22) पिता महबूब अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह मदरसा राज्य सरकार से अनुदानित है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक को उस वक्त दबोचा गया, जब वह मदरसा में बच्चों को पढ़ाने जा रहा था और जैसे ही मदरसा में कदम रखा, उसके पांच मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया गया । सिन्हा ने बताया कि शिक्षक मूल रुप से इसी थाना क्षेत्र के लोहरसी का निवासी है और वह मदरसा का नियमित शिक्षक है ।
गिरफ्तारी अभियान में पिपराटांड़ के थाना प्रभारी हीरालाल साह दल बल के साथ शामिल थे । उन्होंने जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिलने के बाद मजिस्ट्रेट के साथ टीम बनाकर छापामारी की गई और मदरसा शिक्षक नदीम को धर दबोचा गया।