धनबाद: रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को पीडीएफ चावल की कालाबाजारी करते हुए एक टेंपो चालक पकड़ा गया है। टेंपो में लगभग 7 से 8 बोरा चावल लोड है। ट्रैफिक पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस मालवाहक टेम्पो संख्या (जे एच 10सीसी 8126) व उसके चालक को हिरासत में ले ली है। पुलिस मालवाहक टेंपो चालक से पूछताछ में जुटी है। वह उसके बाकी साथियों के नाम भी जानना चाह रही है। अभी तक की पूछताछ में मालवाहक टेंपो चालक ने बताया है कि वह राजगंज से एक दुकान में इस चावल को लेकर जा रहा था। हालांकि टेंपो चला का कहना है कि गाड़ी उसकी नहीं है वह एक चालक है उसे सिर्फ माल लाने के लिए कहा गया था।
ट्रैफिक पुलिस के जमादार महेंद्र सिंह रणधीर वर्मा चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली की एक मालवाहक टेंपो एफसीआई के चावल को अवैध तरीके से लेकर जा रहा है। टेंपो नंबर होने के चलते उन्होंने गाड़ी को रणधीर वर्मा चौक पर ही धर लिया। पहले तो चालक ने उन्हें काफी उलझाने की कोशिश की मगर जब वह कागज नहीं दिखा पाया तो पुलिस उसे पकड़ कर धनबाद थाना ले गई। गौरतलब है कि बरमसिया में एफसीआई के गोडाउन के बगल में चावल की जमकर कालाबाजारी होती है। यह सिलसिला प्रतिदिन का है। सूत्रों की माने तो इसमें एफसीआई के कुछ कर्मी भी शामिल है। हालांकि उनका नाम सामने नहीं आने से पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।