रांची: महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड रांची की अध्यक्षता बुधवार में को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में संगठित अपराध समीक्षा हेतु एक बैठक की आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक में कृत कार्रवाई हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक, बोकारो एवं हजारीबाग के साथ रोधी धनबाद, जमशेदपुर, पलामू, लातेहार एवं रामगढ़ जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक (नगर) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।
महानिदेशक ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण हेतु संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने , संगठित अपराधिक गिरोह के फरार अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार कर अपराध पर लगाम लगाने सहित साईबर अपराध पर पूर्णतः अकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु फरार अभियुक्तों की सूची तैयार करना, जेल में बंद अभियुक्तों की निगरानी इनके आर्थिक तंत्र पर कारवाई ट्रायल की निगरानी साथ ही इन अपराधियों के सहयोगियों की सूची तैयार कर बिन्दुवार कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
बैठक में असीम विक्रांत निज पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग एम सि वानन, पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग एस कार्तिक, पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग एवं सुरेन्द्र कुमार झा. पुलिस अधीक्षक, एटीएस ने भी भाग लिया।