गढ़वा: गढ़वा जिले के धुरकी निवासी वसीम शहजाद (25 वर्ष) की पुलिस हिरासत में हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया और सड़क जाम किया । विरोध में दिनभर धुरकी बाजार भी बंद रहा । धरना पर बैठे लोग पुलिस के विरुद्ध नारे लगाते हुए पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे । इसके कारण प्रखंड मुख्यालय धुरकी में सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक करीब 11 घंटे तक सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा । इस बीच पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को इसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया, लेकिन लोग नहीं मानें । वे पुलिस निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुये उनपर तत्काल कारवाई की मांग पर अड़े रहे यहां तक कि मौत के बाद वसीम शहजाद को गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के पश्चात ग्रामीणों ने शव लेने से भी इनकार कर दिया । अंतत : नगरउंटारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी व थाना प्रभारी सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार के विरुद्ध धुरकी थाने में भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उच्चस्तरीय जांच का आश्वासन दिया गया । धरना स्थल पर ही पहुंचकर लोगों को पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी की प्रतिलिपि दी गयी । इसके बाद शाम करीब पांच बजे धरना समाप्त किया गया और शव को पुलिस कब्जे से लिया गया ।
Add A Comment