राज्य की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति माेर्चा (झामुमो) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल का विरोध करेगी। इसके लिए पार्टी ने व्यापक रणनीति बनाई है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया है कि 28 फरवरी को झारखंड के सभी जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद एक मार्च को पूरे राज्य में धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने भी धरना-प्रदर्शन, मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है।