रांची(वीरेन्द्र रावत): प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर 29 जून से 4 जुलाई तक सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धारण प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को वापस लेने पर भी केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। यह बाते मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकाल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने कहा बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हम प्रदेश कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक में सोशल डिस्टेंससिंग का पालन करते हुए धारण देंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान बाबू वाटिका के पास लद्दाख के गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट के शहीद जावनो के प्रति मौन धारण कार्यक्रम करेंगे साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 29 जून से प्रदेश मुख्यालय में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। 30 जून से 4 जुलाई तक प्रखंड कार्यालय में भी पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Add A Comment