रांची : राज्य में कोरोना के गंभीर संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाये हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट ने आदेश जारी किया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अब कोरोना के मरीजों के लिए 50 फीसदी बेड रिजर्व रहेंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ी तो 75 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए बढ़ाये जा सकते हैं. जिससे अब कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी नहीं होगी.
उल्लेखनीय़ है कि कोरोना संक्रमण में अचानक आये उछाल के कारण अस्पतालों पर बहुत अधिक दबाव बढ़ गया है. चाहे सरकारी अस्पताल हों या निजी, लगभग सभी अस्पताल फुल चल रहे हैं. निजी अस्पतालों का आलम तो यह है कि वहां 50-50 मरीज तक वेटिंग चल रहा है. बहुत मुश्किल से मरीजों को बेड मिल पा रहा है. गंभीर रोगियों के लिए तो और भी दिक्कत है, क्योंकि ऑक्सीजनवाले, आइसीयू बेड और वेंटिलेटर की संख्या सीमित है.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेड की संख्या बढ़ाये जाने से मरीजों को राहत मिल सकेगी.