झारखंड : रांची विश्वविद्यालय ने फ़ाइनल ईयर के सभी एक्जाम ऑफ़लाइन कराने का बड़ा फ़ैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय का मानना है कि वह छात्रों के बीच कोरोना डिग्री नहीं बाँटना चाहता. कुल मिलाकर कहें तो राँची विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य को लेकर न सिर्फ़ सतर्क हैं बल्कि वह चाहता है कि भविष्य में भी छात्रों की डिग्री पर कोई सवाल न उठे.
रांची विवि में फ़ाइनल ईयर की परीक्षा की तारीख़ जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है छात्र संगठनों का आंदोलन और हंगामा भी बढ़ता जा रहा है. छात्र संगठन चाहते हैं कि जिस प्रकार से सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गई है उसी तरह फ़ाइनल ईयर की परीक्षा भी ऑनलाइन ही आयोजित हो. इसके लिए विश्वविद्यालय में इन दिनों रोज़ाना छात्र संगठनों का आंदोलन और आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्र संगठनों का तर्क है कि कई परीक्षार्थी दूसरे ज़िले में रहते हैं वे परीक्षा देने कैसे आएंगे कहा ठहरेंगे इसका कोई जवाब विश्वविद्यालय नहीं दे रहा.
इधर रांची विश्वविद्यालय ने साफ़ कर दिया है कि छात्र संगठन चाहे जितना भी आंदोलन कर ले फ़ाइनल ईयर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित नहीं होगी. विश्वविद्यालय का मानना है कि फ़ाइनल ईयर की परीक्षाएं UGC की गाइडलाइन्स के तहत ऑफ़लाइन आयोजित होगी. इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं .
1. परीक्षा से 14 दिन पहले छात्रों को अपने – अपने हॉस्टल में आ जाना होगा
2. परीक्षार्थियों को 14 दिनों के लिए एकांतवास में रहना होगा
3. परीक्षार्थी चाहें तो वे विश्वविद्यालय से पास ले सकते हैं
4. प्रत्येक परीक्षा के पहले और बाद में परीक्षा हॉल को सैनेटाईज किया जाएगा
5. निजी हॉस्पिटल के मालिकों को छात्रों के ठहरने की इजाज़त दी जाएगी
6. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले विश्व विद्यालय छात्रों के बीच मास्क का वितरण करेगा