फीफा विश्व कप अंडर-17 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड के बनारी गोररा टोली की रहने वाली अष्टम उरांव को राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसे लेकर परिजन सहित पूरे बिशुनपुर प्रखंड में खुशी की लहर छा गई है। राष्ट्रीय टीम के कप्तान अष्टम उरांव के पिता हीरालाल उराव ने कहा कि आज मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जो पूरे दुनिया में अपने प्रतिभा के दम पर नाम रौशन कर रही है।
अष्टम उरांव के पिता ने बताया कि गरीबी के कारण किसी प्रकार वह अपने बच्चों का शिक्षा दिया। लगन और मेहनत के बल पर उसने मुकाम पाया है। बिशुनपुर जैसे जगहों में खेल का कोई सुविधा नहीं होने के बावजूद वह आज भारतीय महिला टीम की कप्तान बन गई। इससे मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।