रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। पुलिस ने आरोपी सहरूद्दीन अंसारी उर्फ रिखू को गिरफ्तार कर भेज दिया है।
नाबालिग आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म की यह घटना रविवार को हुई थी। पीड़िता के बयान के पर आरोपी के खिलाफ नरकोपी थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया ।
पुलिस को पीड़िता के परिजनों की ओर से यह जानकारी दी गयी है वह रविवार को नहाने के लिए पास के खेत स्थित एक कुएं पर गयी थी। उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी, जिससे बचने के लिए वह निकट के पेड़ के नीचे खड़ी थी। उसी दौरान गांव का युवक सहरूद्दीन अंसारी मौके पर पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसके बाद पीड़िता आरोपी से बचने के लिए अपने घर की ओर भागी। उस समय पीड़िता के घर के सभी सदस्य मेहनत-मजदूरी करने बाहर गये थे। आरोपी उसका पीछा करते हुए घर पहुंच गया। पीड़िता उसके चंगुल से बचने के लिए आंगन में चली गयी, जहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस संबंध में पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शाम में जब परिजन मेहनत मजदूरी कर घर वापस लौटे, तो बेटी को रोता देखा और कपड़े को फटाकर पूरी जानकारी मिली। बाद में पुलिस ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की गयी।
रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में त्वरित अनुसंधान कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।