धनबाद: बीसीसीएल में कार्यरत कोयला अधिकारियों को गुरुवार को परफारमेंस रिलेटेड पे अर्थात पीआरपी का भुगतान होगा। भुगतान को लेकर वित्त विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान वित्तीय वर्ष 2018-19 का किया जा रहा है। बीसीसीएल में कार्यरत 19 सौ अधिकारियों को इसका लाभ होगा। पीआरपी मद में कंपनी का लगभग 75 करोड़ रुपए रुपए खर्च होगा।
बीसीसीएल को छोड़कर कोल इंडिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों को पीआरपी का भुगतान पूर्व में किया जा चुका है। बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भुगतान में विलंब हुअा। पीआरपी का भुगतान ई1 से लेकर ई18 अर्थात जीएम स्तर के अधिकारियों को होगा। प्रत्येक अधिकारी को कम से कम 1.75 लाख और अधिक से अधिक 12. 50 लाख रुपए मिलेगा।