बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गये हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्लांट के भीतर एमआरएस विभाग में यह घटना हुई है. ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से हादसे की बात कही जा रही है. चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हादसा होने की बात की पुष्टि की है. सभी घायल मजदूरों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10 से 10:30 बजे के करीब मजदूर प्लांट के अंदर एमआरएस विभाग में काम कर रहे थे. इसी दौरान टेस्टिंग के दौरान ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ और उसमें आग लग गई थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल, सभी मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिसमें से एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस हादसे में प्राण प्रीतम मांझी, अनिल वान, महादेव भुइयां और पलाश पाल घायल हो गए. जिसमें पलाश पाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी मजदूर एलबी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं.