बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 49 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है। राज को सुबह 4:30 बजे हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
1999 में की थी मंदिरा से शादी
मंदिरा से राज की पहली मुलाकात 1990 में फिल्ममेकर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। उस समय राज आनंद के चीफ असिस्टेंट हुआ करते थे। ये वो वक्त था जब मंदिरा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की वजह से स्पॉटलाइट में आ चुकी थीं। राज से मंदिरा की नजदीकियां तब बढ़ीं जब एक ऑडिशन के सिलसिले में दोनों मिले। यहीं से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई। दोनों ने 9 साल तक डेटिंग की और फिर 1999 में दोनों ने शादी कर ली। दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने शादी के लिए प्यार के इजहार के दिन यानी वेलेंटाइन डे को चुना था।
एक इंटरव्यू में राज ने मंदिरा के बारे में कहा था, ‘मुझे तीसरी मुलाकात में ही पता चल गया था कि मंदिरा ही वो लड़की है जिससे मुझे शादी करनी है। वहीं मंदिरा ने राज की तारीफ करते हुए कहा था, वो बहुत सिंपल और ईमानदार इंसान हैं और लोगों की तरह वो उन लोगों में से नहीं हैं जो चेहरे पर नकाब ओढ़े रहते हैं।’ राज और मंदिरा शादी के 11 साल बाद बेटे वीर के पेरेंट्स बने थे। वहीं, जुलाई 2020 में दोनों ने एक बेटी गोद ली जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है।
राज ने फिल्मी दुनिया में कमाया नाम
राज की बात करें तो वह डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्टंट डायरेक्टर थे। राज ‘प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक थे। उन्होंने फिल्म ‘बेखुदी’ के स्टंट सीन डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा राज ने एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री में भी काफी काम किया था और एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उनका काफी नाम था।