नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. इस महीने में ही आज 16वीं बार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ ही राजस्थान में पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105.24 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल 104.92 रुपए बिक रहा है. दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 85.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं रांची की बात करें तो रांची में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इस महीने पेट्रोल 3.83 और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ
मई महीने अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ है. पेट्रोल 3.83 और डीजल 3.88 रुपए महंगा हुआ है. 4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े हैं. इस महीने से पहले पेट्रोल 90.40 और डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था.
वहीं इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 93.68 और 84.61 रुपए प्रति लीटर पर है. यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल 10.26 और डीजल 11.03 रुपए महंगा हुआ है.