रांची : रेलवे पुलिस की ओर से शुक्रवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला पर मानव तस्करी करने का आरोप है. इस महिला के साथ एक नाबालिग और एक अन्य महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. यह जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है.
रेलवे पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गयी महिला का नाम सुनीता उरांइन है, जो अपने साथ एक नाबालिग लड़की (16 वर्ष) और 29 वर्षीय विमला खान को दिल्ली ले जा रही थी. रेलवे पुलिस की उप निरीक्षक सुनीता तिर्की ने बताया कि पहले ही इसकी सूचना रेलवे पुलिस को मिल गयी थी. ऐसे में रेलवे पुलिस की ओर से रांची रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें एक नाबालिग लड़की और विमला खान मिली. इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सुनीता उरांइन इन्हें काम दिलाने दिल्ली ले जा रही है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुनीता उरांइन को पकड़ा. फिलहाल रेलवे पुलिस ने तीनों को उचित कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना भेज दिया है.
सात हजार रुपये मिलते हैं
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी सुनीता ने बताया कि वह झारखंड की लड़कियों और महिलआों को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाती है, जिसके बदले उसे एक लड़की के सात हजार रुपये मिलते हैं. रेलवे पुलिस ने बताया कि चेकिंग में पुलिस कर्मचारी और नन्हे फरिश्ते की टीम ने इन महिलाओं को पकड़ा. तस्करी के लिए ले जायी जा रही नाबालिग लड़की लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड की है, वहीं विमला ओड़िशा की है.