रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु के आराधना गली के रहने वाले आठ वर्षीय मासूम शौर्य का हत्यारा उसका एक करीबी ही निकला। संजीव कुमार पांडा नाम के शख्स ने मासूम शौर्य को अगवा करने के एक घण्टे बाद ही मार डाला था।आरोपी संजीव शौर्य के घर पर बतौर किरायेदार रह चुका था। आरोपी ने फिरौती के लिए अपहरण किया था। इस पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का सहारा लिया जाएगा।
मासूम शौर्य के हत्यारा मूल रूप से हजारीबाग के रहने वाले आरोपी संजू पांडा को पुलिस ने कोडरमा जिले के जयनगर से गिरफ्तार किया है. 3 फरवरी की शाम को शौर्य का उस वक्त संजीव कुमार पंडा ने अपहरण कर लिया, जब वह घर से बिस्कुट लेने के लिए घर से निकला था. दुकान से बाहर आते ही संजीव ने आवाज देकर शौर्य को अपने पास बुलाया. उसे अपनी कार में बैठाकर वहां से फरार हो गया. कार में शौर्य गोप ने उसका विरोध किया और शोर मचाना शुरू कर दिया. शौर्य के शोर मचाने की वजह से संजीव कुमार पंडा घबरा गया और उस पर बेरहमी से कई वार किये. शौर्य अचेत हो गया. मोरहाबादी इलाके से निकलने के बाद संजू सीधे नगड़ी पहुंचा. उस वक्त शौर्य की सांसें चल रहीं थीं. यहीं उसने शौर्य गोप पर फिर से हमला किया और उसकी हत्या कर दी. शौर्य को मारने के बाद उसके शव को बोरे में डाला. बोरे में शव के साथ ईंट भी भर दिये. फिर बोरे को पानी में डुबोकर कोडरमा भाग गया.