भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.मिताली ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा ट्वीट कर दी है. उन्होंने बीसीसीआई और सचिव जय शाह को थैंक्स कहा है और सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद कहा है.
मिताली राज ने संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, मैंने एक छोटी लड़की के रूप में ब्लू जर्सी पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करने निकली, जो की सबसे बड़ा सम्मान है. उन्होंने आगे लिखा, यह यात्रा काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. प्रत्येक इवेंट ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे.
मिताली राज ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रही हूं. क्रिकेट को अलविदा कहने का यह सबसे अच्छा समय है. उन्होंने आगे लिखा, मैंने मैदान पर जब कदम रखा, तो भारत को जीताने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, भारत का भविष्य युवा खिलाड़ियों पर है. मैं बीसीसीआई और सचिव जय शाह और सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.