पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार यहां 22% कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. कैबिनेट के कई मंत्री पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
नालंदा मेडिकल एंड हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा डॉक्टर और कर्मचारी संक्रमित पाये जा चुके हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
सीएम नीतीश आज बुधवार को 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग करने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद के साथ-साथ आबकारी मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक से पहले अब सभी मंत्रियों को कोरोना जांच कराकर आने के लिए कहा गया है. फिलहाल बाकियों की रिपोर्ट का इंतजार है.