मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ने पांच पूर्व मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन ने मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग को करप्शन के मामले में पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में शामिल रहे 5 पूर्व मंत्रियों के खिलाफ पी.ई (प्राथमिक जांच) दर्ज करने का आदेश दिया हैं।
इनके खिलाफ दर्ज हुए प्राथमिक जांच के आदेश
इन मंत्रियों में अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, डॉ0 नीरा यादव, लुईस मरांडी और नीलकंठ सिंह मुंडा का नाम शामिल है। इनमें चार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं जबकि लुईस मरांडी इस बार चुनाव हार गयीं।
एसीबी से मांगी गयी थी रिपोर्ट
इस पूरे मामले में पंकज कुमार यादव बनाम झारखंड राज्य और अन्य के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से एसीबी से रिपोर्ट मांगी गई थी। एसीबी की तरफ से पेश की गयी रिपोर्ट में आरोप की सत्यापन की पुष्टि करते हुए उनके विरुद्ध अलग-अलग पी.ई दर्ज करने की अनुमति मांगी गयी थी जिस पर मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने सहमति दे दी है।
भू माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश
सिर्फ मंत्रियों के खिलाफ ही नहीं भूमि का अवैध एल.पी.सी. निर्गत कर निबंधन करने के आरोप में अंचल अधिकारी अमर प्रसाद, तत्कालीन अंचल अधिकारी जयवर्द्धन कुमार और तत्कालीन अवर जिला निबंधक राहुल चौबे के खिलाफ भी पी.ई. दर्ज करते हुए एसीबी से जांच कराने का निर्देश दिया है।