मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अचानक परिवार के साथ पर्यटन स्थल पेरवांघाघ पहुँचे। पर्यटन स्थल पेरवांघाघ जाने के क्रम में सीएम हेमंत सोरेन तपकरा स्थित शहीद स्मारक में 5 मिनट रुके और तपकरा गोलीकांड की स्मृति में बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के वक्त झामुमो के स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। । पूजा के बाद मुख्यमंत्री सपरिवार प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने खूंटी जिले के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल पेरवांघाघ पहुँचे। पर्यटन स्थल पेरवांघाघ में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। पर्यटन स्थल पेरवांघाघ पूर्व में नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। लेकिन लगातर खूंटी पुलिस की सक्रियता और सघन अभियान से अब पेरवांघाघ में अब पर्यटन के अनुकूल माहौल है और यह खूंटी का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल बन गया है । पिकनिक सीजन में पर्यटन स्थल पेरवांघाघ पर्यटकों से गुलजार रहता है। बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक यहां पहुँचते हैं और पेरवांघाघ के प्राकृतिक नजारे का आनंद उठाते हैं। चारों तरफ जंगल और ऊँचे ऊँचे पहाड़ों से घिरा पर्यटन स्थल पेरवांघाघ कल कल करती जलधारा से बेहद खूबसूरत नजारा पेश करता है। पर्यटन मित्रों द्वारा यहां बोटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।राज्य के मुख्यमंत्री के पारिवारिक विजिट के कारण स्थानीय झामुमो कार्यकर्त्ताओं और स्थानीय पत्रकारों को सीएम की विजिट से दूर रखा गया। दुर्गा पूजा के त्योहारी सीजन में पुलिस प्रशासन और सरकारी महकमा अपनी अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे ।
Add A Comment