रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि नया साल 2021 झारखंड में नियुक्तियों का वर्ष होगा। मार्च तक राज्य के 10 से 15 हजार युवक-युवतियों को सरकार नौकरी देगी। सीएम सोमवार को दुमका के खिजुरिया स्थित आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाए, इसके लिए अलग-अलग कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं। हमारे यहां पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, इसलिए स्वरोजगार की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राज्य के विकास की गति काफी प्रभावित हुई, लेकिन अब स्थितियां पहले से बेहतर हो गई हैं। इसलिए धीमी पड़ी विकास की गति तेज की जाएगी। यह भी घोषणा की कि मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाई जाएगी।
राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है, क्योंकि उनके पास अब कोई जिम्मेवारी नहीं है। बीते पांच वर्ष में भाजपा सरकार ने झारखंड को दलदल में धकेलने का काम किया है, जिससे उबरने की कोशिश हमारी सरकार कर रही है। दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया बाधित होने के सवाल पर भाजपा खामोश है।
अवैध खनन में लिप्त रहे अफसर-नेता पर कार्रवाई
दुमका समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रहे अवैध पत्थर और कोयला खनन पर मुख्यमंत्री बिफरे। चेतावनी दी कि इसमें संलिप्त अधिकारी हों या किसी भी पार्टी के नेता या कार्यकर्ता, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार सीधी कार्रवाई करेगी। कर्तव्य निर्वहन में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई करने से सरकार नहीं हिचकेगी।
ममता ने चुनाव बैठक में बुलाया तो जरूर जाऊंगा
पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर सीएम ने कहा कि अगर वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक करती हैं और मुझे आमंत्रित करती हैं तो मैं जाऊंगा। साथ ही यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में भाजपा को जबरदस्त शिकस्त मिलेगी।