लातेहार: मुठभेड़ में मारे गये 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली चार्लेस के शव को लेने से उसके परिवार वालों व ग्रामीणों ने साफ इंकार कर दिया है।गौरतलब हो कि चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के नॉडीहा रिमी जंगल मे सोमवार को पुलिस भाकपा माओवादी मुड़भेड़ में चार्लेस समेत पांच नक्सली मारे गये थे।इनमें मारा गया 25 लाख का इनामी सैक मेंबर चार्लेस खलखो उर्फ तूफान उर्फ अजित के घर वालो ने शव लाने से मंगलवार को इंकार कर दिया है। मारा गया माओवादी नक्सली चार्लेस का घर लातेहार जिले के बारियातू थानांतर्गत बारियातू पंचायत के नचना सुरांगीटोला में है। चार्लेस का शव लाने व जानकारी देने पहुंची बारियातू पुलिस को घर मे रह रही छोटे भाई की पत्नी जसिंता ने लाने साफ इंकार कर दिया। जसिंता ने कहा कि जब से मैं इस घर मे शादी कर के आई हूं तब से उन्हें देखी नही हूं मैं तो पहचान भी नही सकती हूं। फिर ऐसे में मैं उन्हें कैसे ला सकती हूं। मेरे पति इमिल खलखो भी कमाने दूसरे राज्य गए हुए है। गांव वालों ने भी पुलिस से कहा कि जब से वह नक्सली बना है।तबसे न वह घर आया ही नहीं है , और न ही किसी से संपर्क या संबंध ही रखा है,तो शव हमलोग कैसे लेंगे।ग्रामीणों ने दो टूक में कहा कि अगर चार्लेस के परिवार वाले शव को स्वीकार करेंगे तो हमलोग अंतिम संस्कार सहित अन्य कार्यो में सहयोग करेंगे।
Add A Comment