कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में हर दिन जीका वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अब तक कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 3 दिनों में 43 नए केस मिले। हालांकि संक्रमित ऊपर जिला प्रशासन नजर बनाए रखे हुए हैं। कंट्रोल रूम से मरीजों से बातचीत की जा रही है। मरीजों को खानपान और दवा लेने बारे में सब कुछ बताया जा रहा है।
कानपुर के डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि, 6 नवंबर तक जीका वायरस के 79 संक्रमित मरीजों के पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर को होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ऐसे हर मरीज के घर का दौरा कर रही है। मरीजों की देखभाल की जा रही है और उन्हें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।
बीते बुधवार को 25 के सामने आए थे तो वहीं उसके अगले दिन गुरुवार को 30 नए जिका वायरस के मामले सामने आए थे जबकि शनिवार को 13 नए केस सामने मिले आए थे। कोई जीका वायरस के मामलों में आधी संख्या महिलाओं की है। स्वास्थ्य विभाग की 70 टीमें 3 किलोमीटर के दायरे में घर-घर जाकर मच्छरों को खत्म करने और बुखार जैसे लक्षणों वाले लोगों के साथ पर ले रही है।