जमशेदपुर। आज जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उन्हें स्वस्थ रखे और लंबी आयु प्रदान करें ।
आज हम जो देख रहे हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक वह काम कर रहे हैं। पिछले 8 सालों में उन्होंने कितने अंधेरे घरों को बिजली से रोशन किया। लकड़ी के धुआं से बचाया, उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर प्रदान किया। उन्होंने बताया कि जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी, तभी झारखंड में मात्र 38 लाख के घर में बिजली थी, जबकि उस समय की डबल इंजन की सरकार ने 30 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन पहुंचाया ।
पूरे देश भर में 9 करोड़ों लोगों के बीच में एलपीजी गैस सिलेंडर बांटा गया। रघुवर दास ने कहा कि 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।जिसमें आज रक्तदान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम है। कल अन्न वितरण का कार्यक्रम है। इस तरह लगातार 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम चलेगा।
वहीं जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी में बचपन से ही सेवा की भावना थी। एक साधारण परिवार से आते हैं ।आज विश्वकर्मा पूजा है, जो जगत के निर्माता है, लेकिन आधुनिक भारत के निर्माता और शिल्पकार नरेंद्र मोदी जी हैं। स्वच्छता शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की बात हो या गरीबों के आंसू पूछने की बात हो, श्री नरेंद्र मोदी अंतिम व्यक्ति तक सब सुविधा पहुंचाने में लगे हुए हैं और भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं।
Add A Comment