रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी तथा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के नालंदा निवासी निर्माण कुमार उर्फ मारुति, पप्पू कुमार उर्फ कुड़ी और राधे कुमार के रूप में की गयी है।
रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों की ओर से सबसे पहले 28 जुलाई को मोबाइल से फोन कर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा के टर्मिनल प्रबंधक के सरकारी नंबर पर फोन और मैसेज कर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी। इसके बाद फिर से 29 जुलाई और 1 अगस्त को पुनः फोन देकर धमकी दी गयी और 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी।
एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी और रंगदारी मांगने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम ने 25 वर्षीय निर्माण कुमार उर्फ मारुति पावापुरी ओबी क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके दो अन्य सहयोगी 23वर्षीय पप्पू कुमार उर्फ कुड़ी और 29वर्षीय रोध कुमार को गिरफ्तार किया। इसके पास से धमकी देने के मामले में प्रयुक्त सिम को भी बरामद किया गयाफ पूछताछ में इन्हांेने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
गौरतलब है कि पहली धमकी 29 जुलाई को मिलने के बाद रांची एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और पहले दिन बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच अभियान भी चलाया था। लेकिन एयरपोर्ट से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं मिली थीं।