रांची: रांची के चौक-चौराहों पर यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से सभी चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री (बायां मुक्त संचालन) बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए चयनित परामर्शी ने नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे के समक्ष प्रेजेंटेशन भी किया है। इस क्रम में सचिव चौबे ने परामर्शी और जुडको के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजना का क्रियान्वयन चरणबद्ध ढंग से कराया जाए, ताकि योजनाएं निश्चित रूप से धरातल पर उतर सकें।
सचिव ने परामर्शी आकार अभिनव को निर्देश दिया कि प्रथम चरण के तहत भारत माता (मुक्तिधाम), सहजानंद, जज कालोनी (न्यू मार्केट से आगे) और करमटोली चौक के विस्तारीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य प्रतिवेदन (डीपीआर) बनाया जाए। इसके साथ ही चौबे ने निर्देश दिया कि दूसरे चरण के लिए अरगोड़ा, एजी मोड़, एलपीएन शाहदेव (पुराना हाटलिप्स) और मेन रोड में हाई स्ट्रीट माल जंक्शन का विस्तृत सर्वे करते हुए जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर हर-हाल में बायां मुक्त (लेफ्ट फ्री) सुगम यातायात की व्यवस्था होनी चाहिए। यह भी कहा कि वर्तमान यातायात संचालन को तकनीकी रूप से विकसित किया जाए, जिससे चौराहों पर वाहनों का सुरक्षित एवं सुगमतापूर्वक आवागमन हो सके।
शेष चरणों में विकसित होने वाले चौक: बिरसा मुंडा, हीनू, अरगोड़ा थाना, गाड़ीखाना, हरमू, राजभवन मोड़, सेटेलाइट काॅलोनी, शनिमंदिर, कचहरी, जेल, डंगराटोली, आरपीएस, मेडिकल, मछली घर, एसएसपी आवास, बड़गाई बूटी मोड़ (शिवाजी) और हिलव्यू चौक।