रांची: 18 से 24जुलाई तक कोलकाता में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें से रांची के तमाड़ किक बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब बुंडू के 4 खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था जिसमे झारखण्ड टीम में शामिल हो कर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोलकाता गए थे 4 में से दो खिलाडी को मेडल हासिल हुआ।
मैडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सूरज कुमार माझी सिल्वर मेडल और रोशन कुमार माझी ब्रोंज मेडल शामिल है। दोनों खिलाड़ी को झारखंड के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला और कुल झारखंड से अन्य जिलों के 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया था 23 में से 19 मेडल हासिल हुआ है,
दोनों खिलाड़ी किक लाइट इवेंट में खेलें थे। दोनों खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अच्छे प्वाइंट से जीत हासिल की दोनों खिलाड़ियों अत्यंत पिछड़ा वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं लेकिन दोनों खिलाड़ियों का जज्बा खेलने में माहिर हैं या उनके कोच प्रदीप प्रमाणिक उन दोनों खिलाड़ियों का मेहनत देखकर हर हाल में ऊंचाइयों तक पहुंचाने का बात की। हर मदद करने का उनके कोच हमेशा उनके साथ देंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ टीम कोच के रूप में जूनास लिंडा शामिल थे।
जीत कर लौटने पर जिला संघ के सचिव मोहम्मद इबरार कुरैशी व अन्य पदाधिकारियों ने टीम कोच व खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया।