प्रख्यात नाटककार, अभिनेता व निर्देशक अशोक पागल नहीं रहे. वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. रांची के रामप्यारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें कि नामचीन रंगकर्मी अशोक पागल ने 1971 में ‘हस्ताक्षर’ नाट्य संस्था की शुरुआत की थी. इसे रांची में आधुनिक रंगमंच की शुरुआत मानी जाती है. नामचीन रंगकर्मी अशोक पागल का जन्म 5 मई 1948 में हुआ था. ये जाने-माने नाट्यकर्मी थे. नाटककार, अभिनेता और निर्देशक रहे. इन्होंने सत्तर के दशक में रंगमंचीय करियर की शुरुआत की थी. कला के क्षेत्र में कई उपलब्धियां इनके नाम हैं.
रांची में आधुनिक रंगमंच की शुरुआत की थी
अशोक पागल का वास्तविक नाम अशोक कुमार साहु था. अशोक पागल ने 1971 में ‘हस्ताक्षर’ नाट्य संस्था की शुरुआत की थी. इसे रांची में आधुनिक रंगमंच की शुरुआत मानी जाती है. आकाशवाणी, दूरदर्शन और फिल्मों में भी ये सक्रिय रहे. इन्हें कई पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है.