रांची: रांची में एक बार रेल टिकट की कालाबाजारी का धंधा चल रहा है। इसका खुलासा रांची स्टेशन के निकट एक प्रतिष्ठान से एक आरोपी की गिरफ्तारी से हुआ है। रांची रेल मंडल के रांची पोस्ट की आरपीएफ टीम और सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से गुरुद्वारा कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड स्थित सुकुमार टूर एंड ट्रैवल नामक दुकान पर छापेमारी की। रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने पर दुकान के संचालक सुकुमार डांग को गिरफ्तार किया गया। सर्वप्रथम टीम ने सुकुमार डांग के स्वामित्व वाली दुकान में छापेमारी कर तलाशी ली।
जहां दुकान के पीसी को खंगाला गया और 3738 रुपये मूल्य के 3 लाइव रेलवे आरक्षण टिकट और 18874 रुपये मूल्य के 18 पुराने टिकट बरामद किए गए। जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो दुकान का मालिक रेलवे टिकटों के अवैध कारोबार के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस दौरान टिकटों के साथ 01 पीसी, 01 सीपीयू, 01 प्रिंटर और 01 मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। रेलवे अधिनियम के तहत सुकुमार डांग के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट ,रांची में मामला दर्ज किया गया है।