रांची : राजधानी में 12 अप्रैल की सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड से हुए एक करोड़ रुपये लूटे गये थे. इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ने में रांची पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने शनिवार को इस चर्चित मामले का खुलासा किया. एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड के मास्टर माइंड अनमोल सिंघानिया सहित पांच को गिरफ्तार किया है.
एक अन्य आरोपी राजा है फरार
गिरफ्तार आरोपियों में अनमोल सिंघानिया, मनोज भगत, नजमी हसन, वसीम अहमद और जसीम अहमद शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों के पास से 73.59 लाख रुपये, लूट कांड में प्रयोग की गयी गाड़ी समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.
इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी जिसका नाम राजा है वो फरार है. उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है.लूट कांड को कारोबारी शुभम अग्रवाल के दोस्त अनमोल सिंघानिया ने ही अंजाम दिया था.
क्या था पूरा घटनाक्रम
जग्गनाथपुर थाना क्षेत्र में बीते 12 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे इंडिका कार से आये पांच अपराधियों ने तब लूटपाट कर ली थी, जब कारोबारी और उनके साथ मौजूद कर्मी पैसा लेकर ओडिशा जाने की तैयारी कर रहे थे. लूट के बाद अपराधी कार से खूंटी की ओर भाग निकले. अपराधियों ने इस वारदात को हटिया टीओपी से करीब 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया था.
इस मामले के अनुसंधान के लिए एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही थी. मामले में पुलिस ने खूंटी सहित अन्य इलाकों में भी छापेमारी की थी. इस मामले में लूट की एफआईआर शुभम अग्रवाल के बयान पर दर्ज की गई है.