रांची: राजधानी रांची में बारिश की वजह से सड़कों पर पेड़ और दीवार गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। लगातार हो रहीी बारिश की वजह से राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स के हॉस्टल नंबर -2 की दीवार गिर गयी। वहीं शहर के व्यस्ततम राजेन्द्र चौक के पास बड़ा सा पेड़ वहां खड़ी एक कार के ऊपर गिर गया। पेड़ के धाराशायी होकर सड़क पर गिरने की घटना में राहत की यह बात है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे की वजह से कार और स्कूटी पेड़ के नीचे गये। उधर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के रांची पुरुलिया रोड में सरला बिरला के पास एक ट्रैवलर बस पर एक पेड़ गिर गई है। यहां पर भी किसी के घायल होने अथवा हताहत होने की सूचना नहीं है।
इधर, झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज रिम्स में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। रूक-रूक कर लगातार हो रही बारिश के कारण हॉस्टल की बाउंड्री गिर गई। वहीं एक विशाल पेड़ भी गिर गया। पेड़ के नीचे आने से 5 बाइक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना की जानकारी ड्यूटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सुपरवाइजरों को दी। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी है. बताते चलें कि स्टूडेंट्स लंबे समय से हॉस्टल की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे, इसके बावजूद ना तो वार्डन ने इस ओर ध्यान दिया और ना ही रिम्स के अधिकारियों ने. जिसका खामियाजा हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स भुगत रहे हैं।
इधर,रिम्स हॉस्टल नम्बर 2 की जर्जर दीवार के साथ पेड़ भी गिर गई. दीवार गिरने से दर्जनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है। वही हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात गार्ड, फाइनल ईयर के स्टूडेंट और एक ड्राइवर को भी चोट आयी है.। ाटना की जानकारी मिलते ही जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास समेत अन्य छात्र हॉस्टल नंबर दो पहुंचे। डॉ विकास ने कहा कि जर्जर दीवार के मरम्मत को लेकर तीन से चार बार निदेशक को लिखित रूप से जानकारी दी गई, लेकिन प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वही हॉस्टल परिसर में कई ऐसे पुराने पेड़ है जिसकी स्थिति काफी खराब है। यह भी घटना की एक बड़ी वजह बनी है।