रांची में शुक्रवार से मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवाह ह नगर क्लब परिसर से कोविड-19 सुरक्षा वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना गया। पहले चरण में दो वैक्सीनेशन की दो गाड़ियों से इस अभियान की शुरुआत की गई है।
रांची के DC छवि रंजन ने बताया कि एक गाड़ी से 45 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन होगा और दूसरी गाड़ी से 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होने आवश्यक है। कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नम्बर 7546028221 पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी। जिसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑन द स्पॉट होगी।
45 प्लस वालों को दी जाएगी प्राथमिकता
रांची में मोबाइल वैक्सीनेशन के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। DC ने बताया कि इसका मकसद भीड़ लगाना बिलकुल नहीं है। उन्होंेने बताया कि पहले चरण में संस्था या मोहल्ले में ही वैक्सीन की गाड़ी पहुंचेगी।
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा
अभियान की शुरुआत पर हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा। अब जन जन के द्वार तक पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 विभीषिका के विरुद्ध यह शंखनाद है। स्वस्थ समृद्ध और उन्नत राज्य की कल्पना के लिए सरकार काम कर रही है। जैसे -जैसे राज्य सरकार को वैक्सीन प्राप्त हो रहा है, तेज गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।